बेगुसराय, नवम्बर 18 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशा छोड़ने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। बीडीओ राहुल रंजन ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति, परिवार और समाज को कमजोर बनाता है। इससे दूर रहकर ही स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं। इनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। एकजुट होकर नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। इसलिए हम सभी को संक...