धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता प्रधान डाकघर में एटीएम मशीन की तरह पार्सल मशीन लगायी जाएगी, जहां ऑनलाइन जानकारी रखने वाले खुद से पार्सल व स्पीड पोस्ट सहित अन्य काम कर सकते हैं। मशीन में सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। प्रधान डाकघर में यह मशीन लगने से भीड़ में कमी आएगी। अभी पार्सल सहित अन्य काम के लिए काफी अधिक भीड़ हो रही है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इस महीने के अंत तक पार्सल मशीन लगायी जाएगी। लगने से आमलोगों को काफी राहत मिलेगी। पार्सल व स्पीड पोस्ट सहित अन्य काम के लिए विभाग के काउंटर के पास जाने से लोग बचेंगे। शुरुआत में कर्मचारी कुछ दिनों तक लोगों को यह मशीन से पार्सल भेजने की जानकारी देंगे। इसके बाद लोग खुद से पोस्ट कर करेंगे। आनेवाले समय में जिले के बड़े डाकघरों में इसको लगाया जाएगा। अभी क्या है व्यवस्था अभी हर काम...