सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों में शनिवार को विभागीय दिशा निर्देश पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में स्कूल विकास एवं बच्चों के शैक्षणिक विकास पर जमकर चर्चा हुई। साथ ही गर्मी की छुट्टी साथ ही गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दी गई होमवर्क को पूरा करने में अभिभावकों को नजर रखना और सहयोग करने की अपील की गई। गर्मी की छुट्टी में बच्चों की पढ़ाई जारी रखना को लेकर अभिभावकों को अपने घर में बच्चों के लिए एक कोना तैयार करने और उसे कोने में रोशनी की पर्याप्त पर्याप्त व्यवस्था हो तथा शांत हो इस पर ध्यान रखना को कहा गया। इसके तहत मध्य विद्यालय सुहई मालिकाना डुमरा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह ने किया । अभिभावकों का स्वागत कर उन्हें उनके बच्चों से मिलात...