नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा। खुद को पुलिसकर्मी बताकर जालसाज ने एक व्यक्ति से दो बार में 70 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में निठारी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि तीन नवंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को यूपी पुलिस में कार्यरत अशोक सिंह का साथी होने की जानकारी दी। अशोक पीड़ित के पुराने दोस्त हैं। कॉलर ने अशोक के किसी मुसीबत में होने की बात कहकर 70 हजार रुपये मनोज के खाते से ट्रांसफर करा लिए। रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब पीड़ित ने अशोक को कॉल की तो पता चला कि उसने कोई मैसेज नहीं किया था और वह बिल्कुल स्वस्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...