मेरठ, जुलाई 22 -- कसेरू बक्सर में खुद को गोली मारने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कसेरू बक्सर स्थित तालाब के पास हस्तिनापुर क्षेत्र निवासी अनिल रहते हैं। बीते रविवार शाम अनिल का छोटा बेटा घर पर अकेला था। इस दौरान उसने तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली थी। 20 वर्षीय आशीष को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खुखरी और चाकू समेत खाली कारतूस बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। वहीं बताया गया कि आशीष ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...