नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने खुद को सेना का कर्नल बताकर ठगी करने वाले बुजुर्ग को शनिवार को पटियाला स्थित वृद्धाश्रम से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। आरोपी पर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी समेत तीन और एफआईआर दिल्ली व पंजाब में दर्ज हैं। डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 77 वर्षीय सीताराम गुप्ता के खिलाफ वर्ष 2007 में विवेक विहार थाने में बैंककर्मी अनिल निगम ने केस दर्ज कराया था। अनिल ने शिकायत में बताया था कि सीताराम ने पहली मुलाकात में खुद को सेना का कर्नल बताया था। साथ ही कहा था कि वह आर्मी वेलफेयर हाउसिंग आर्गेनाइजेशन से जुड़ा है। उसने कम कीमत पर फ्लैट और दुकान दिलाने का झांसा देकर 56 हजार रुपये लेकर दो फर्जी कागज थमा दिए थे। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में...