प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी के निकेश ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी यक्ष प्रश्न है। पुलिस उसके सहपाठियों, रूम मेट और उसके मोबाइल के जरिए कारणों का पता लगाने में जुटी है पर सहपाठियों और शिक्षकों की मानें तो वह पढ़ाई में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर काफी परेशान था। काफी समय से उसने खुद को एक कमरे में समेट लिया था और अंतत: जिस दिन परीक्षा खत्म होनी थी, उस दिन उसने मौत को गले लगा लिया। मृत छात्र निकेश कुमार की आत्मा की शांति के लिए संस्थान में शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें निदेशक प्रो. आरएस वर्मा, चीफ वार्डन प्रो. नरेश कुमार, कुलसचिव प्रो. रमेश पांडेय सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए। इस घटना को शिक्षकों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...