लखनऊ, मई 4 -- खुद को आरबीआई का अफसर बताकर ओमेक्स सिटी में रहने वाले अनंत देव मिश्रा ने कई लोगों की दुकान में एटीएम लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। काम न होने पर तगादा शुरू हो गया तो वह एकाएक लापता हो गया। इसके बाद पत्नी की मदद से आशियाना थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। कुछ दिन बाद नाटकीय तरह से लौटा और बांदा में अपने पैतृक आवास पर जाकर रहने लगा। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित प्रशांत कुमार बाजपेयी ने बिजनौर थाने में अनंत देव उनकी पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिजनौर थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने के मुताबिक पीड़ित प्रशांत ओमेक्स सिटी में रहते हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि अनंत देव मूल रूप से चितला रोड बांदा सर्वोदय नगर का रहने वाला है। दो साल पहले अनंद देव से मुलाकात हुई थी। वह भी ओमेक्स सिटी में ही किराए पर रहते...