अररिया, जून 26 -- अररिया, निज प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अररिया आरएस शाखा की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मूल्य निष्ट और तनाव मुक्त जीवन विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अररिया आरएस शाखा के राजयोगिनी उर्मिला बहन के नेतृत्व में आयोजित मेडिटेशन कार्यक्रम में करीब पांच दर्जन से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बताया गया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला पदाधिकारी के अलावा पुलिस लाइन के सार्जेंट सुधीर कुमार आदि का सराहनीय सहयोग मिला। कार्यक्रम के दौरान वरीय अपर समाहर्ता श्री संजय कुमार को राजयोग मेडिटेशन एवं तनाव से मुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय से आयी ब्रह्माकुमारी मधु बहन, बीके सोनिका बहन, शेफाली बहन एवं हरीश भाई ने एक सुंदर राज योग मेडिट...