लखनऊ, नवम्बर 28 -- उद्योग बंधु की बैठक आज प्रस्तावित सरोजनीनगर की सड़कें होंगी मुख्य मुद्दा लखनऊ प्रमुख संवाददाता जल निगम ने उद्योग बंधु की बैठक में हंगामे से बचने के लिए सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में खुदी सड़कों पर पानी डालकर समतल करने की कोशिश की। नतीजतन सड़क समतल होने की बजाए धंस गई। पूरे उद्योग क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं, और खुदी हुई हैं। उद्यमियों ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। बैठक शनिवार को प्रस्तावित है। स्थानीय औद्योगिक प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि उद्योग बंधु की बैठक के कारण केवल कागजी कार्रवाई करने की जल्दबाजी में सड़कों पर गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की जा रही है। उद्यमी रितेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों से शिकायत में कहा कि निर्माण से पहले सभी सड़कों पर सिर्फ पानी डाला गया है, जबकि पूरे क्षेत्र में ढंग से 'ड्रेन्चिंग' नही...