बाराबंकी, जून 1 -- बाराबंकी। शहर के लखपेड़ाबाग मोहल्ले के भवानी नीम के सामने सड़क खोद डाली गई। पानी की पाइपलाइन डालने के नाम पर एक सप्ताह पहले करीब चार फिट खोदी गई सड़क राहगीरों के लिए म़ुसीबत बन गई है। सड़क खुदी होने के चलते बच्चे, महिलाए, बुजुर्ग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बाइक व कार सवार लोग भी परेशान हैं। ऐसे में यदि कोई आपात स्थिति पैदा हो जाए तो इस इलाके में एंबुलेंस भी आसानी से नहीं पहुंच सकती है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क सही कराने की मंाग की है। सड़क निर्माण न होने पर लोगों ने प्रर्दशन करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...