प्रयागराज, जून 7 -- ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार को अकीदत व ऐहतराम के साथ मनाया गया। मस्जिदों, इबादतगाहों और घरों में नमाज अदा कर अमन-चैन का पैगाम दिया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की बारगाह में सजदा किया। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। नमाजियों की भीड़ अधिक होने के कारण बड़ी मस्जिदों में दो जमात का इंतजाम किया गया। हजरत इब्राहिम की सुन्नत की याद में लोगों ने अपने सामर्थ्य के मुताबिक बकरों व दुम्बों की कुर्बानी की रस्म निभाई। कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक चलेगा। रामबाग ईदगाह में मुतवल्ली सुहैब मियां फारूकी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने लोगों को इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया। कहा कि जीवन में नेकी को अहमियत दीजिए इसी से बरक्कत होगी और जीवन में सुकून मिलेगा। बकरीद पर नमाज सबसे पहले करेली 60 फीट रोड स्थित मस्जिद में ...