नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जीएसटी दरों में कटौती और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के बीच अक्तूबर में महंगाई दर 10 साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। बीते महीने खुदरा महंगाई दर 0.25 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो नई सीपीआई (2012=100) लागू होने के बाद से सबसे कम रही है। उधर, खाद्य मूल्य सूचकांक आधारित खाद्य महंगाई भी -5.02 प्रतिशत दर्ज की गई है। अक्तूबर में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा मुद्रास्फीति शून्य से 0.25 प्रतिशत नीचे रही जबकि शहरी इलाकों में खुदरा मूल्य सालाना आधार पर 0.88 प्रतिशत ऊपर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...