नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जीएसटी दरों में कटौती और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी से अक्तूबर में खुदरा महंगाई 10 साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। बीते महीने खुदरा महंगाई दर 0.25 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सितंबर में 1.44 प्रतिशत और बीते साल अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति वर्तमान श्रृंखला (आधार वर्ष 2012) में सबसे कम है। इसमें जनवरी 2014 से आंकड़े शामिल हैं। इसी के साथ खाद्य मुद्रास्फीति में भी गिरावट आई और अक्तूबर में यह शून्य से नीचे 5.02 प्रतिशत रही। एनएसओ ने कहा कि सब्जी, फल, अंडा जैसे खाने के सामान के सस्ता होने के साथ आम लोगों के उपयोग वाली लगभग 380 वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती से महं...