बहराइच, जून 28 -- पयागपुर। सरकार की ओर से 266.50 रुपए प्रति यूरिया का रेट फिक्स किया गया है। जबकि फुटकर उर्वरक व्यापारियों को बाजार में 300 रुपए में मिलती है। किसानों की लगातार शिकायत पर उर्वरक की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन छापेमारी अभियान चला रहा है। इससे नाराज खुदरा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। शनिवार को भी व्यापारी दुकान बंद कर हड़ताल पर रहे। व्यापारियों ने मांग किया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए तभी हड़ताल वापस लेंगे। फिलहाल व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर दो दिनों से ताला लटक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...