बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव के मरहाबाबा का पुरवा निवासी दो युवकों के खिलाफ किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों आरोपितों ने किशोरी से अर्मायादित बातें कहलाकर उसका वीडियो बना लिया था। किसी को भी कुछ बताने पर वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे आहट होकर किशोरी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी 28 जून की सुबह पड़ोसी सहेली के साथ खेत में बकरी चराने गई थी। बकरी चराने के दौरान उसकी सहेली पानी पीने के लिए चली गई, तभी गांव के सुनील और टिंकू किशोरी के पास पहुंचे। किशोरी से अर्मायादित बातें कहलाने के साथ उसका वीडियो बना लिया। धमकी दी कि अगर इस बात को कहीं बताया तो यह वीडियो तुम्हारे मां-बाप को दिखा देंगे। इससे आहत किशोरी अपने घर पहुंची और जहरीला पदार्थ खाकर खुदक...