मधुबनी, दिसम्बर 4 -- लौकही,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार से प्राप्त दस हजार रुपयों से महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर चुकी हैं। इससे सभी काफी उत्साहित है। बतादें कि खुटौना में कुछ महिला लाभुकों ने 10 हजार रुपए से किराना दुकानें खोली है तो कुछ सूप डगरों की दुकानें खोलकर जीविकोपार्जन में लग चुकी हैं। अंसने समूह तथा साहिबा समूह की ललीता देवी, सरस्वती देवी तथा मंजू देवी ने बतायी कि आगे सभी रोजगार को आगे बढ़ाना चाहती है। पहाड़ी टोल की आदित्य समूह तथा दशरथ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन शैली में काफी बदलाव आया है। अब वे अपनी दुकानों में और अधिक पूंजी लगाकर अच्छी आमदनी करना चाहती है, ताकि परिवार का भरन पोषण अच्छे ढ़ंग से हो सके। खुटौना प्रखंड के जीविका कार्यालय के मु...