शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- ब्लॉक सभागार में बुधवार दोपहर आयोजित किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में भेजे जाने का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश दीक्षित और पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बटन दबाकर किश्त जारी करते ही मौजूद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। आयोजन में मंडल अध्यक्ष देव पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, एडीओ एजी नेत्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...