शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- खुटार-पुवायां मार्ग पर सिल्हुआ मोड़ के पास शनिवार शाम करीब चार बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दीपक कुमार (30), निवासी सलनहा को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने सूचना दी, जिस पर 108 सेवा की एंबुलेंस पहुंची और घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...