शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- क्षेत्र के गांव बालागंज निवासी अजयपाल का पुत्र सुखविंदर उर्फ छोटू 20 वर्ष एक सप्ताह पूर्व बिहार प्रांत के पटना जिला के थाना मसौढ़ी क्षेत्र के गांव बलिहारी में कंबाइन पर काम करने गया था। गुरुवार को दोपहर के 2 बजे गेहूं कटाई करते समय खेत से निकली एचटी विद्युत लाइन की चपेट में आने से कंबाइन में आग लग गई। जिससे सुखविंदर गंभीर झुलस गया। सुखविंदर को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी लाया गया, जहां डाक्टर ने सुखविंदर को मृत घोषित कर दिया। घर पर सूचना मिलने पर मां सुनीता देवी, पिता अजय पाल, बहन किरन, मंजू, लाली, भाई पलविंदर का हाल बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...