पूर्णिया, फरवरी 11 -- बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी थानाक्षेत्र के खुटहरी चौक पर एनएच 107 के किनारे रविवार की रात पान दुकान में लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के दराज में रखे दो हजार नकद रुपए की चोरी कर ली तथा दुकान में रखे फ्रिज को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पान दुकानदार बृजेश कुमार अन्य दिनों की भांति रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी मिली। इस मामले पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पान दुकान में चोरी होने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...