जौनपुर, जुलाई 17 -- खुटहन। ब्लाक मुख्यालय पर तैनात बीडीओ का एक माह पूर्व प्रमोशन हो जाने के बाद से रिक्त चल रहे पद पर किसी बीडीओ की तैनाती स्थायी रूप से नहीं हुई। ऐसे में सभी 95 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित चल रहा है। यहां वैकल्पिक रूप से सुइथाकला ब्लाक के बीडीओ को तैनात किया गया है। इनका भी डीसी एनआरएलएम के पद पर प्रमोशन हो चुका है। खुटहन ब्लाक में प्रधान फाइलों को लेकर चक्कर लगा रहे हैं। प्रधानों ने बताया बीडीओ किसी भी पत्रावली पर सहमति देने के लिए तैयार नही हो रहे हैं। इससे काम प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...