छपरा, फरवरी 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बैंक से 70हजार रुपए निकालकर जा रहे व्यक्ति से शहर के टाउन थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिये व फरार हो गए। मालूम हो कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव के बलवीर सिंह पंजाब नेशनल बैंक हथुआ मार्केट से रुपए निकाल कर थैला में रखकर जा रहे थे। तभी पीछे से पल्सर सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके शरीर पर खुजली का पाउडर छिड़क दिए। उसी में से एक लड़के ने कहा कि पानी डाल दीजिए, ठीक हो जाएगा। उसके बाद दोनों थैला छीन कर टाउन थाना की तरफ फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल टाउन थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...