लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- लखीमपुर। जिला पंचायत इंटर कॉलेज काला आम में प्रधानाचार्य के तबादले से नाराज छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने क्लास का बहिष्कार कर दिया और कैंपस में नारेबाजी की। यही नहीं, छात्रों की भीड़ ने लखीमपुर रोड को भी जाम के दिया। गुस्साए छात्रों को समझाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। जिला पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष वर्मा का दो दिन पहले बिजुआ तबादला हो गया था। सोमवार को उनकी रवानगी थी। नए प्रिंसिपल को उनकी जगह ज्वाइनिंग लेनी थी। सोमवार सुबह यह खबर छात्रों में फैल गई और उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। सभी कैंपस में आ गए और प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में नारे लगाने लगे। इससे कॉलेज कैंपस में अफरातरफी मच गई। इसके बाद छा...