लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। खीरी जिले में बन रहे रेशम की मांग पश्चिम बंगाल से लेकर वाराणसी तक है। यहां के बने रेशम से साड़ियां बन रही हैं और रेशम कीट उत्पादन में खीरी पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। जिले में 3800 किसान रेशम कीट उत्पादन से जुड़े हैं। लखीमपुर के सैदापुर देवकली में स्थित कीट पालन केंद्र, राजकीय रेशम फार्म लगभग 24 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह केंद्र मुख्य रूप से रेशम की उपज के लिए आवश्यक शहतूत के पौधों के चारे के उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहा है। सैदापुर की तरह जिले के मितौली, मोहम्मदी, तेंदुआ और मैगलगंज में भी रेशम उत्पादन के केंद्र स्थापित हैं लेकिन सैदापुर देवकली का यह केंद्र सबसे पुराना और बड़ा माना जाता है। यहां काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि यह केंद्र शुरू से ही रेशम उत्पादन में लगा हुआ है। रामचंद्र और ओमप्रक...