लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- खीरी जिले को 72 नई एम्बुलेंसों का तोहफा मिला है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एक एम्बुलेंस चालक रामचंद्र से फीता कटवाकर शुभारंभ किया। इन एम्बुलेंसों को मंगलवार को जिला मुख्यालय से डीएम, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस नए बेड़े में 102 आपातकालीन सेवा की 43 एम्बुलेंस और 108 सेवा की 29 एम्बुलेंस शामिल हैं। ये सभी एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं और पुराने वाहनों की जगह सेवा में उतारी गई हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को समय पर आपातकालीन चिकित्सा सेवा मिले। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में समय ही सबसे बड़ा फैक्टर होता है। ये एम्बुलेंस स...