गंगापार, अक्टूबर 7 -- लेड़ियारी, हिन्दुस्तान संवाद । खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेड़ियारी के कोलसरा गांव के बरापोखरी निवासी 22 वर्षीय अजय गोस्वामी पुत्र शायम बिहारी गोस्वामी बेंगलुरु में किराए के कमरे में रहकर फुल्की लगाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार अजय का मालिक उसे मासिक तनख्वाह देता था, लेकिन कुछ समय से वह तनाव में था। सोमवार रात को पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पुलिस सहित परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर अजय के पिता शायम बिहारी गोस्वामी भी हवाई जहाज से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...