लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। जिले के बहुचर्चित खीरी कांड में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई बुधवार को थी। अभियोजन के सोलहवें गवाह से बचाव पक्ष की जिरह हो रही थी जो बुधवार को पूरी हो गयी। मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख नियत कर दी। 22 मई को अभियोजन अपना सत्रहवां गवाह पेश करेगा। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले तीन अक्टूबर 2021 को तिकुनिया थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित खीरी कांड में हुई चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के मामले में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई बुधवार को थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभियोजन के सोलहवें गवाह सिमरनजीत से जिरह कर रहे थे। बुधवार को जिरह पूरी ह...