प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 जैसा आयोजन हर किसी के लिए चुनौती भरा था। प्रदेश सरकार ने इसके लिए मजबूत टीम दी थी, इस टीम में प्रशासनिक अफसरों में एक मात्र महिला आईएएस अफसर आकांक्षा राना थीं। महिला अधिकारी के लिए चुनौती बड़ी थी, लेकिन उन्हें एक लकीर खींचनी थी, इसलिए उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया। 2017 बैच की आईएएस अफसर आकांक्षा प्रयागराज में एसडीएम रह चुकी हैं। इसके साथ ही अलीगढ़ और हरदोई में उन्होंने बतौर एसडीएम काम किया। 2024 में जब महाकुम्भ के कार्य तेजी पकड़ रहे थे तो प्रदेश सरकार ने उन्हें बतौर विशेष कार्य अधिकारी प्राधिकरण में तैनाती दी। स्वच्छता, व्यवस्था से जुड़े सभी काम उनके जिम्मे थे। दिनभर फील्ड वर्क के बाद शाम को बैठकों को पूरा कर आंकाक्षा राना रात दो बजे दफ्तर में बैठतीं और अगले दिन की कार्य योजना, तैनातियों का ...