हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के बांकी मार्ग में संचालित जच्चा-बच्चा केंद्र के वार्ड के टूटी खिड़कियों एवं गंदगी की खबर प्रकाशित होने से नींद में जागे स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सभी खिड़कियां ठीक कराकर साफ-सफाई कराकर चकाचक बना है। जच्चा-बच्चा केंद्र की प्रसूता भर्ती वार्ड की खिड़कियों के शीशे टूटे होने तथा वार्ड के पीछे गंदगी का ढेर होने की खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मंगलवार को की गई पड़ताल में देखा गया कि सभी टूटे शीशे बदलकर चकाचक कर दिए गए हैं। साथ वार्ड के पीछे लगे गंदगी के ढेर को विधिवत साफ-सफाई कराकर साफ सुथरा कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.तरुण पाल ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही खिड़की दरवाजा ठीक कराने के निर्देश मातहतों को दे दिए थे...