भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। शुक्रवार को खिली धूप ने कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन सर्द हवा से लोगों का शरीर कठुआता रहा। धूप से दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कड़ाके की ठंड से घर के बाहर निकले लोगों की दिक्कत शाम चार बजते ही अचानक बढ़ गई। 11 किमी प्रति घंटा की दर से चल रही सर्द हवा से लोगों का शरीर कठुआता रहा। कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे धूप खिली तो लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत की सांस ली। धूप 11 बजे तक तेज हुआ तो लोग घर के बाहर और छतों पर बैठकर ठंड से राहत एहसास करते रहे। वहीं, एक दिन पूर्व घना कोहरा छाने से दृश्यता इतनी कम हो गई कि सड़क और रेल पर असर ...