बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- खिली धूप तो ठंड से मिली थोड़ी राहत शेखपुरा, हि.सं. नये साल पर धूप खिली तो लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली। सुबह से ही मौसम का मिजाज ठीकठाक दिखा। धूप की पहली किरण पड़ते ही लोग घरों से बाहर निकले और खुले स्थानों पर धूप किरणों से शरीर को गर्म किया। बड़ी राहत यह भी कि नये वर्ष पर गिरिहिंडा पहाड़ समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों को भी खिली धूप से काफी सुकून मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...