कटिहार, फरवरी 27 -- कटिहार। कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। वहीं हवा की दिशा में परिवर्तन हो रही है। कभी पुरवातो कभी पछुआ हवा चलने के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भीड़ बढ़ने लगी है। इन दिनों सर्दी, जुकाम एवं खांसी के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया किशुक्रवार को आसमान में हल्का व मध्यम स्तर का बादल छाये रहने की संभावना है। जबकि इस दौरान दिन का तापमान बढ़कर 29 डिग्री पर आने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...