भदोही, जनवरी 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में खिल रही चटख धूप इन दिनों कड़ाके की ठंड से खूब राहत दे रही है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे धूप हुआ तो ऐसा लगा की मनों बसंत पंचमी का एहसास होने लगा। सिवान में ओस की बूंदों संग सरसों के फूल का दृश्य देखते ही बन रहा है। धूप में बैठकर लोग ठंड से राहत लेते रहे। जिले में मौसम परिवर्तन होने से मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। सुबह सिवान में घना कोहरा देखने को मिला। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरीय इलाके में साढ़े सात बजे ही धूप खिल गया था। मौसम विभाग की माने तो तीन दिन से हो रही धूप से अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री तक चढ़ गया। जबकि रात्रि में न्यूनतम तापमान 8.1डिग्री तक लुढ़का रहा। दिन रात के तापमान में काफी परिवर्तन आ रहा है। ऐसे में सेह...