देवरिया, मई 30 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के निकट सेंटजेवियर्स स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन जैव एक्सप्लोरिया शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर में क्रिकेट, कबड्डी, आत्म रक्षण, खो खो शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलों का आयोजन हुआ। अंतिम दिन खिलाड़ी छात्रों को सम्मानित किया गया। क्रिकेट में आयुष कुशवाहा, युवराज पांडेय, प्रियांशु विश्कर्मा, अनुश कुमार, कनिष्ठ अनुभाग से अमित कुमार, फरहान खान अनुराग एवं वरिष्ठ अनुभाग से रुद्रांश पटेल पीयूष मिश्रा उत्सव यादव श्रेयांश इसके अलावा कबड्डी खेल में पवन यादव, मनीष आर्या, कुवित कुमार, आलोक कुशवाहा, मनीष गुप्ता, आत्मरक्षण खेल में अस्मिता कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, आन्या कुशवाहा, तेजस्विनी कुमारी, अंश बरनवाल, खो खो बालिका वर्ग में अंजलि मद्धेशिया, जन्नत जिया, रिशु य...