बगहा, जून 17 -- नरकटियागंज। टाउन क्लब के चोटिल खिलाड़ी दिनेश कुमार के इलाज को लेकर महिला पुरुष खिलाड़ियों ने सोमवार को कैम्प लगाकर सहयोग देने की अपील की। खिलाड़ियों ने राहगीरों समेत अन्य से आर्थिक मदद की अपील की। टाउन क्लब के सचिव खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान फुटबाॅल के खिलाड़ी दिनेश के गले के समीप की पसली टूट गई है। उसे गोरखपुर भर्ती कराया गया है। गौनाहा के बेलसंडी गांव निवासी दिनेश के पिता मजदूरी करते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों समेत टाउन क्लब के सभी सदस्यों ने उसकी मदद को लेकर हाथ बढ़ाया है। पैसे पूरे नहीं होने पर एक कैम्प लगाकर नगर के लोगों से भी मदद की मांग की जा रही है। ताकि बीमार खिलाड़ी का उचित इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय कैम्प का आयोजन कर लोगों से मदद मांगी जा रही है और नगर के लोग भी सहयोग का हाथ ब...