बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय फुटबॉल जागरूकता अभियान खेलो फुटबॉल जम के खेलो के सातवें दिन मंगलवार को दो लीग कम नॉकआउट मुकाबले कराए गए। इसमें फोनेक्स व द क्राउन टीमों ने जीत दर्ज की। पहला मैच फोनेक्स एफसी और रिदा स्पोर्टिंग एफसी के बीच खेला गया, जिसमें फोनेक्स ने अयान के 17वें मिनट में किए गए गोल से 1-0 की जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला द क्राउन एफसी और सुभाष स्पोर्टिंग एफसी के बीच हुआ। दूसरे हाफ में सिद्धार्थ मिश्र ने मोहतशिम अहमद के पास पर दो शानदार गोल कर द क्राउन को 2-0 से विजयी बना दिया। मैच के पूर्व और पश्चात एएफसी से प्रमाणित कोच अमित सिंह, संदीप सिंह और अभिषेक मिश्र द्वारा खिलाड़ियों को विजन-2047 के तहत फेंडिंग, पोजिशनिंग, लेडर-हेडर, स्पेसिफिक वार्मअप, एजिलिटी और बॉल कंट्रोल पर प्रशिक्षण दिया ...