मधेपुरा, अक्टूबर 13 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम मधेपुरा में स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित पहल की गयी। जिले के पीडब्ल्यूडी आइकन संजीव कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिव्यांग खिलाड़ियों ने खेल मैदान में जोश, समर्पण और जागरूकता का उदाहरण प्रस्तुत किया। कबड्डी प्रतियोगिता के अंत में दिव्यागजनों ने इनडोर स्टेडियम में मतदान करने को प्रेरित करने के लिए एक अनूठी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनंत कुमार और जिला उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि मतदान हर नागरिक का...