सीतामढ़ी, फरवरी 10 -- सीतामढ़ी, हिसं। डीएम रिची पाण्डेय ने भारोत्तोलन खिलाड़ी आयुष राज व आर्य कुमार सिंह को खेलों इंडिया स्टेट भारोत्तोलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजगीर मे चयन होने पर सम्मानित किये। डीएम ने दोनों खिलाड़ियों को मेहनत करने की सलाह दिया है व जिला का नाम देश स्तर पर रौशन करने की बात कही। जिला भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया की भारोत्तोलन संघ जिले के विभिन्न प्रखंडो मे खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही है एवं बेहतरीन खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका दें रही है।सचिव सतीश कुमार ने बताया की इन दोनों खिलाड़ियों को बिहार सरकार के तरफ से पढ़ने, रहने और प्रशिक्षण की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सौभाग्य की बात है की यहा के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना नाम रौशन कर रहें है जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष आ...