गढ़वा, जुलाई 6 -- चिनिया। जिला स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका अंडर 12 वर्ष वर्ग के टूर्नामेंट में प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतैलिया की छात्राओं ने जिला स्तर में 2-1 गोल से विजय होकर विजेता बनी। छात्राओं की जीत पर छतैलिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुबराज सिंह ने कहा कि बच्चियों ने बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। उससे विद्यालय परिवार काफी उत्साहित है। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...