बुलंदशहर, अगस्त 7 -- सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में 28 से 31 जुलाई तक सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 द्वारा आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रैनेसा स्कूल के तीरंदाज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें छात्र अंश गोस्वामी, विवेक सिंह फोगाट, हेमंत त्यागी और गौरांश भारद्वाज ने अपनी बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से हमारे अंदर की छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा व शिवम मोहन शर्मा और प्रशासक वरुण कौशिक ने भी प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। प्रधानाचार्य अशोक माथुर व उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल ने रजत पदक जीतने वाले छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर...