चाईबासा, जुलाई 5 -- चाईबासा। वको इंडिया झारखंड द्वारा 2 और 3 जुलाई को इंडोर स्टेडियम रांची-रामगड में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था। इसमें झारखंड के 18 जिले से 124 खिलाडियों ने भाग लिया था। इसमें पश्चिमी सिंहभूम किक बॉक्सिंग एसोसिएशन से 7 खिलाडियों ने भाग लिया था।इसमें से पश्चिमी सिंहभूम के 5 खिलाड़ियों को गोल्ड और 2 खिलाडियों को सिल्वर मैडल मिला। इसमें अजय जोंको, सोम सागर सिंकू, पारस खलखो, सुमन सौरभ सिंकू, आकाश हेम्ब्रम को गोल्ड मैडल, वहीं जितेन सोरेन और सोनाराम गोप को सिल्वर मैडल मिला। टीम मैनेजर बाल किशन देवगम और कोच आकाश हेम्ब्रम के नेतृत्व खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कोच आकाश ने बताया कि खिलाड़ियों ने पिछले कई महीनों से लगातार टाटा कॉलेज मैदान चाईबासा एवं आदिवासी हो समाज महासभा भवन में लगातार प्रशिक्षण...