देहरादून, दिसम्बर 29 -- देहरादून। खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय की ओर से ट्राइबल सब प्लान के तहत अनुसूचित जनजाति के अंडर-14(25 बालक), एवं अंडर-18(25 बालक) के कबड्डी खिलाड़ियों को विकासनगर के डाकपत्थर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर समापन पर सरस्वती विद्या मंदिर नेहरु मार्केट डाकपत्थर के प्रधानाचार्य नीरज अग्रवाल ने कबड्डी खेल किट प्रदान किए। इस मौके पर चंद शर्मा, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी रविन्द्र भंडारी, दीपक कुमार, नरेन्द्र सिंह, गुडमोहन सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...