हजारीबाग, जून 20 -- हजारीबाग। मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत हजारीबाग स्थित कर्ज़न स्टेडियम में जिला खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों के बीच विशेष जागररुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं से जुड़े लगभग 80 खिलाड़ियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। सेमिनार के माध्यम से उपस्थित खिलाड़ियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव तथा खेल जीवन पर इसके प्रतिकूल प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें नशा से दूर रहने, अपने आस-पास के युवाओं को जागरूक करने एवं समाज में नशा उन्मूलन के संदेश को प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डीएसओ ने कहा कि खिलाड़ी समाज में आदर्श होते हैं और उनके माध्यम से नशा विरोधी संदेश को प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचाया जा सकता ह...