चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित हो रहे झारखण्ड राज्य सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025- 26 में भाग लेने के लिए 23 सदस्यीय पश्चिमी सिंहभूम सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम रविवार को रवाना हुई। इस बाबत सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चाईबासा के एसोसिएशन मैदान परिसर में खिलाड़ियों के बीच खेल किट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि समग्र शिक्षा पश्चिमी सिंहभूम के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेम्ब्रम, विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष कश्मीर कान्डेयांग एवं समग्र शिक्षा कार्यालय सहायक सुशील सिंकू उपस्थित थे। अतिथियों ने टीम के सभी सदस्यों को खेल किट वितरण किया। मुख्य अतिथि सुभाष हेंब्रम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्क...