घाटशिला, मई 4 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ पंचायत के रांगामाटीया गांव में रविवार को आरटीआई एक्टीविस्ट कार्यकर्ता सिरमा देवगम एवं वीर युवा सेना के अध्यक्ष बिरसिंह देवगम ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच बॉल का वितरण किया गया। केन्दुआ पंचायत के रांगामाटीया गांव में रविवार को आरटीआई एक्टीविस्ट कार्यकर्ता सिरमा देवगम एवं वीर युवा सेना के अध्यक्ष बिरसिंह देवगम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कई फुटबॉल प्रेमियों टीमों के बीच फुटबॉल का वितरण सामुहिक तौर पर किया गया। मौके पर श्री सिरमा देवगम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों प्रेमियों को खेल का प्रोत्साहन व होसला बढ़ाने के लिए फुटबॉल का वितरण किया जा रहा है। मौके पर विभिन्न गांवों से आयें फूटबांल खिलाड़ियों के बीच बांल का वितरण करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...