बलिया, दिसम्बर 7 -- बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गृह सम्पर्क अभियान के तहत गंगा-समग्र की ओर से जूनियर वर्ग की अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी प्रिया और राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल, दोनों खिलाड़ियों के प्रशिक्षक राम प्रकाश यादव को सम्मानित किया। तीनों लोगों को कबड्डी और फुटबाल के राष्ट्रीय निर्णायक अजीत कुमार सिंह के. विश्वनाथ नगर (माधवपुर) आवास पर रविवार को गंगा-समग्र के गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने भारत माता का चित्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर धनञ्जय उपाध्याय, सत्यनारायण राय, अजीत चतुर्वेदी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...