दरभंगा, सितम्बर 17 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी पुल के पास खिरोई नदी से मंगलवार की दोपहर 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ला निवासी फकीरा महतो के पुत्र गोपाल महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने एकमी पुल से उसे छलांग लगाते हुए देखा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन करने का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। अंत में उन लोगों ने बहादुरपुर सीओ व थानाध्यक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी राकेश कुमार व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने भी अपने स्तर से खोजने का प्रयास किया, पर तब तक अंधेरा हो चुका था। मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची। उसके बाद युवक के शव को एकमी पुल...