बगहा, जून 23 -- बगहा। प्रखंड बगहा दो चमवलिया पंचायत के खिरिया गांव में मुख्य सड़क पर बारिश पानी से आवागमन प्रभावित हो गया है। सड़क पर करीब दो फिट बरसात का पानी जमा है। जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने गोलबंद होकर सोमवार की सुबह कुव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया और सड़क पर बने जालजम को जलजमाव सेकराने की मांग किया है। ग्रामीण मुन्ना मुखिया ,श्यामसुंदर शर्मा ,रमेश यादव विपिन यादव सूरज साह,हरिंदर साह आदि ने बताया कि चमवलिया पंचायत के वार्ड 7 लोगों ने मट्टिी भराई कर ऊचा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...