प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। रानीमंडी स्थित इमामबाड़ा मिर्जा नकी बेग में लोगों की खिदमते करने वालों की याद में मोमनीन इलाहाबाद की ओर से यादे बुजुर्गान कार्यक्रम हुआ। मौलाना व इमाम ए जुमा सैय्यद हसन रजा जैदी की अध्यक्षता और रजा अब्बास जैदी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आयतुल्लाह अमजद हुसैन, आयतुल्लाह मुल्ला कासिम, मौलाना अब्बास अहमद और मौलाना तालिब अब्बास, मौलाना अब्बास अहमद, तालिब अब्बास जायसी, मौलाना मजाहिर हुसैन, मौलाना जीशान हैदर आदि को मरणोपरांत याद किया गया। इसी तरह मौलाना जायर हुसैन का प्रशस्ति पत्र उनके बेटे काजिम अब्बास को दिया गया। यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज के संस्थापक मौलाना रजीउद्दीन हैदर का प्रशस्ति पत्र कॉलेज के प्रबंधक गौहर काजमी को और जमीर हसन काजमी का प्रशस्ति पत्र उनके बेटे शाहीन काजमी को दिया गया। अन्य खिदमत गुजार लोग...